जगदलपुर में नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर और हार्डकोर इनामी नक्सली हिड़मा की सुरक्षा गार्ड समेत अन्य सरेंडर्ड नक्सलियों ने गृहमंत्री विजय शर्मा को राखी बांधी

Chhattisgarh Crimesजगदलपुर में नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर और हार्डकोर इनामी नक्सली हिड़मा की सुरक्षा गार्ड समेत अन्य सरेंडर्ड नक्सलियों ने गृहमंत्री विजय शर्मा को राखी बांधी है। सरेंडर करने के बाद अब ये महिला नक्सली पुलिस में हैं और महिला DRG दंतेश्वरी फाइटर्स का हिस्सा हैं।

विजय शर्मा के अलावा दंतेवाड़ा में मंत्री केदार कश्यप, बस्तर IG सुंदरराज पी, दंतेवाड़ा कलेक्टर कुणाल दुदावत ने भी आत्म समर्पित बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाया है। उनकी रक्षा का वचन दिया। इस दौरान सभी नेता और अधिकारियों ने बहनों को तोहफा दिया है।

हिंसा का रास्ता छोड़ा

दरअसल, महिला नक्सली सुंदरी, तुलसी समेत अन्य कई सालों से नक्सल संगठन में थीं। नक्सली कमांडर हिड़मा के सुरक्षा टीम में सक्रिय थीं। तुलसी PLGA बटालियन 1 में सक्रिय थी। तुलसी मेडिकल टीम प्रभारी थी। इन दोनों पर 8-8 रुपए का इनाम घोषित था।

लेकिन कुछ साल पहले ही इन्होंने आत्म समर्पण कर दिया। अब दंतेश्वरी फाइटर्स में शामिल होकर नक्सलवाद के खात्मे के लिए लड़ाई लड़ रही हैं। ऑपरेशन पर भी निकलती हैं। कई नक्सलियों का एनकाउंटर किया है।

विजय शर्मा ने सरेंडर की अपील की

वहीं गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलवाद का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौट आई ये हमारी बहने हैं। मैंने, केदार कश्यप समेत अन्य अधिकारियों ने रक्षा बंधन के इस पवित्र दिन पर राखी बंधवाई।

उन्होंने कहा कि जो भी बहने मुख्य धारा से भटक गईं हैं और वे वापस लौटना चाहती हैं तो पूरा समाज उन्हें अपना बहन मानकर उनके जीवनयापन के लिए पूरा प्रयास करेंगे।

Exit mobile version