मध्यप्रदेश के मानकपुर के महावीर नगर निवासी अमरेंद्र प्रसाद शुक्रवार को बिलासपुर पहुंचा था। उसे आजाद हिंद एक्सप्रेस ट्रेन पकड़नी थी। युवक सुबह स्टेशन पहुंचा गया था। वहां पता चला कि ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब 2.30 घंटे लेट है। इस वजह से वह प्लेटफॉर्म के बाहर चला गया। उसे लौटने में देरी हो गई। जब वो प्लेटफार्म पर पहुंचा तो ट्रेन छूट रही थी। हड़बड़ी में युवक चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा।
पैर फिसलने से हुआ हादसा इस दौरान दौड़कर चढ़ते समय युवक का पैर फिसल गया, जिससे वो सिर के बल नीचे गिर गया। इस हादसे में उसके सिर पर चोटें आई हैं। इस घटना के बाद प्लेटफार्म में अफरा-तफरी मच गया। जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने चिकित्सा टीम की मदद से स्ट्रेचर मंगाया, जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस से उसे सिम्स भेजा गया। इसके साथ ही घायल युवक के परिजन को घटना की जानकारी दी गई। जीआरपी इस मामले की जांच कर रही है।