कोंडागांव के केशकाल थाना पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesकोंडागांव के केशकाल थाना पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 20 लीटर देशी, अंग्रेजी एवं कच्ची (महुआ) शराब जब्त की है। जब्त सामग्री की कुल कीमत 11,720 रुपए आंकी गई है।

थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम आईटीआई चौक से डिहीपारा की ओर गश्त पर थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बहीगांव चारभाटा तिराहा, एनएच-30 पर स्थित एक गुमटी/ठेले से अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी की।

दुकान में शराब बेचते हुए पकड़ाया आरोपी

इस कार्रवाई में आरोपी शिवलाल नेताम (42 वर्ष), निवासी बहीगांव, कोनाडीपारा, थाना केशकाल, को दुकान में शराब बेचते हुए पकड़ा गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने 47 प्लेन देशी पौवा (8.460 लीटर), 4 प्लास्टिक बोतल महुआ शराब (2 लीटर), 25 जम्मू स्पेशल व्हिस्की पौवा (4.500 लीटर), 15 मूडऑफ पौवा (2.700 लीटर) और 5 कैन बियर (2.500 लीटर) जब्त की।

पुलिस ने शराब बिक्री से प्राप्त 1,700 रुपए नगद भी जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version