छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले को लेकर एक बार फिर सरकार और केंद्रीय एजेंसियों पर हमला बोला

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले को लेकर एक बार फिर सरकार और केंद्रीय एजेंसियों पर हमला बोला है। भूपेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया कि महादेव सट्टा का खुलेआम प्रमोशन हो रहा है और अब तो फेसबुक पर इसके विज्ञापन भी दिखने लगे हैं।

भूपेश बघेल ने अपनी पोस्ट में ED और CBI से सवाल पूछते हुए कहा कि महादेव ऑनलाइन सट्टा खुलेआम चल रहा है। राजनीतिक संरक्षण का आलम यह है कि फेसबुक पर विज्ञापन आने लगे हैं। इसे अब कौन संरक्षण दे रहा है? केंद्रीय गृहमंत्री या छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री? कार्रवाई होगी कि सिर्फ किसी का फ़र्ज़ी बयान डालने से ही होगी?”

कार्रवाई के बाद भी हो रहा संचालन

महादेव सट्टा ऐप मामले को लेकर छत्तीसगढ EOW के अलावा सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रही है। बावजूद इसके महादेव ऑनलाइट सट्टा ऐप के अलाव अन्य ऐप का संचालन किया जा रहा है।

क्या है महादेव ऑनलाइन बुक सट्टा?

यह एक ऑनलाइन बेटिंग नेटवर्क है, जिसमें क्रिकेट, कैसिनो और अन्य जुए के खेलों पर सट्टा लगवाया जाता है। ऑपरेशन का केंद्र दुबई और अन्य देशों में माना जाता है, लेकिन इसके भारत में हज़ारों एजेंट पैनल ऑपरेटर सक्रिय हैं।

ईडी की अब तक की कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले कुछ सालों में महादेव सट्टा नेटवर्क से जुड़े कई लोगों पर छापे मारे। करोड़ों रुपए की संपत्ति अटैच की गई। ईडी ने 2023 में दावा किया था कि यह नेटवर्क हज़ारों करोड़ रुपए की हवाला मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल है। इसमें पूर्व सीएम बघेल पर भी आरोप लगाए गए थे।

Exit mobile version