जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर चंद्राकर ने विडियो में लगाई गुहार एक अच्छी सड़क दे दो सरकार

Chhattisgarh Crimesमहासमुन्द (शिखा दास)

 

✴️जिला मुख्यालय में भी लोकनिर्माण विभाग को नहीं जनसरोकार ✴️

तीन पूर्व विधायकों के गांव जाने का PWD मार्ग 15वर्ष से बदहाल !

 

 

 

 

महासमुन्द मुख्यालय से 10किमी की दुरी पर यह सड़क है

PWD का है रोड !15 वर्षों से चौड़ीकरण कीमांग है //

इस रास्ते में तीन पूर्व विधायक का गांव आता है !

ग्राम परसाद (ख ) पूर्व संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक मकसूदन लाल चंद्राकर ,

 

लभरा कला पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर का

 

 

,कोना संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर

जबकि एक गांव कोना है जो खट्टी से लगा हुआ है अभी वर्तमान में चौड़ीकरण हुआ है

 

जिसमें सिर्फ एक गांव कोना को ही लाभ मिलता है यह वीडियो ग्राम खट्टी पोटिया मोड का है

 

आखिर लोकनिर्माण विभाग ऐसा लापरवाही क्यों पेश कर रहा विगत 15सालो से

वो भी पूर्व विधायकगणों के गांव की सड़क के लिए

 

लगाम किसकी ढीली

यह कैसी प्रजातांत्रिक व्यवस्था एक अच्छी सड़क पाना मानवाधिकार हैं जनता के लिए जनता वोट देती है टैक्स भी

 

फिर एक अच्छी सड़क से वंचित क्यों

 

वोट देने के बाद जनता चली जाती है सड़क बिजली पानी सबमें त्राहिमाम क्यों नजर आता है ??

 

जागो सरकार

इस जगह से 50 मीटर में खट्टी उच्चतर माध्यमिक शाला स्कूल है

 

 

PWD part 2

Exit mobile version