दरअसल, यह पूरी घटना 9 अगस्त की रात 10.15 बजे की है। गुरुर थाना क्षेत्र के कंवर चौकी अंतर्गत ग्राम पेरपार पंचायत भवन के सामने 3-4 नाबालिग दोस्त मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेल रहे थे। खेल के दौरान 17 वर्षीय नाबालिग हार गया। जिस पर उसका 14 वर्षीय दोस्त मजाक उड़ाने लगा। इससे नाराज आरोपी ने करीब साढ़े 4 इंच लंबे चाकू से साथी के सीने की पसली पर वार कर दिया।
घायल का इलाज जारी
14 वर्षीय घायल को परिजन पहले धमतरी अस्पताल और फिर रायपुर के शंकराचार्य अस्पताल ले गए। जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी नाबालिग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे बाल संप्रेषण गृह दुर्ग भेज दिया है। कंवर चौकी प्रभारी लता तिवारी के अनुसार, दोनों ही नाबालिग 8वीं और 9वीं कक्षा के बाद आगे की पढ़ाई छोड़ चुके हैं।
नाबालिग के बड़े भाई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने बताया कि घायल के बड़े भाई की शिकायत पर गुरूर थाना में बीएनएस की धारा 296, 351(3) और 109 के तहत अपराध दर्ज किया गया। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल चाकू जब्त कर लिया और उसे आपचारी बालक को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।