मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने भालू को भगाने का प्रयास किया। इस दौरान भालू ने बचाव में आए एक अन्य ग्रामीण पर भी हमला कर दिया। ग्रामीणों की सूझबूझ से संपत भैना को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है और इलाज जारी है।
वन विभाग के ग्रामीणों को दी ये सलाह
मरवाही वनमंडल में यह भालू के हमले की पहली घटना नहीं है। पहले भी कई ऐसी घटनाएं हुई हैं। इन हमलों में कुछ ग्रामीणों की जान गई है और कई घायल हुए हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों को सलाह दी है कि जंगली इलाकों में जाते समय सावधानी बरतें। भालू दिखने पर शांत रहें और जोर से आवाज करके उसे भगाने का प्रयास करें।