पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि मृतक की पहचान गिरीश शरणागत (15) के रूप में हुई। वह रायपुर के सत्यम विहार कॉलोनी का रहने वाला था। गिरीश अपने तीन दोस्तों राहुल राव, आयुष भगत और हिमेश देवांगन के साथ दोपहर 3 बजे सात पाखर एनीकेट पहुंचा था।
नहाने के दौरान तेज बहाव में बहा 2 दोस्त
नदी में नहाते समय गिरीश और उसका एक दोस्त तेज बहाव में बह गए। दोस्तों ने तुरंत बचाव की कोशिश की। एक युवक को तो बचा लिया, लेकिन गिरीश गहरे भंवर में फंस गया। सूचना मिलते ही अमलेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
20 दिन पहले 2 युवकों की गई थी जान
कड़ी मशक्कत के बाद गिरीश का शव नदी से निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पाटन मॉर्चुरी भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बता दें कि इसी जगह पर 20 दिन पहले भी दो युवकों की डूबने से मौत हुई थी।