सिविल लाइन थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि विजय घृत लहरे और ललित कुर्रे नाम के युवक विशाल नाम के वकील से अपने केस के बारे में बातचीत करने आए थे। बातचीत करने के दौरान युवक वकील से बहस करने लगे। मामला बढ़ते ही गाली गलौज शुरू हो गई। आसपास मौजूद लोग वकीलों ने युवकों को गाली देते सुना तो वें भड़क गए।
वकीलों ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी। फिर उसे कोर्ट परिसर के पुलिस चौकी में सौंप दिया। जहां आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। इस मामले में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हितेंद्र तिवारी ने कहा कि रायपुर जिला न्यायालय में वकील को धमकी दी गई। यह बहुत ही संवेदनशील मामला है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।