छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में 4 की मौत

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में शुक्रवार रात एक बाइक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक और युवती की मौके पर मौत हो गई। दोनों बाइक से दुर्ग से सुपेला की ओर जा रहे थे। यह घटना सुपेला थाना क्षेत्र की है।

वहीं कांकेर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई सड़क हादसे में 2 युवकों की जान चली गई। एक तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई, हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक की मौत हो गई।

पहली घटना भिलाई की

दरअसल, भिलाई सेक्टर- 7 में रहने वाले हीरालाल वर्मा (39) और रूमान परवीन (35) दुर्ग से सुपेला की ओर जा रहे थे। इस दौरान नेहरू नगर चौक पर सिग्नल पार करने के बाद उनकी बाइक बेकाबू होकर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई।

टक्कर में दोनों की मौके पर मौत हो गई। दोनों पड़ोसी थे, जबकि युवक शादीशुदा था। इस हादसे बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि बाइक की तेज गति हादसे का मुख्य कारण है। दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। ट्रक जब्त कर लिया गया है और थाना परिसर में पार्क किया गया है। साथ ही फरार ड्राइवर की तलाश भी की जा रही है।

दूसरी घटना कांकेर की

कांकेर के तुमसनार गांव में रहने वाला बीनेश कुमार गोटा (22) किसी काम से बाहर गया था। वह पेशे से किसान था। शुक्रवार शाम वह पूफगांव से नागरबेड़ा होते हुए घर वापस लौट रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक पेड़ से जा टकराई और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पाकर आमाबेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

वहीं शहर के पखांजूर थाना क्षेत्र में दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सामने से दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। जबकि एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल है।

मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल में एडमिट करवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। हालांकि, अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पखांजूर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Exit mobile version