दुर्ग में भिलाई नगर पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की

Chhattisgarh Crimesदुर्ग में भिलाई नगर पुलिस ने  यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने सेक्टर-6 रेलचौक और अन्य स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया।

सेंट्रल एवेन्यू रोड पर स्टंटबाजी करते पांच बाइक चालकों को पकड़ा गया। पुलिस ने चार मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा जब्त की। साथ ही 10 अन्य वाहन चालकों का चालान काटा गया।

बिना अनुमति तेज डीजे बजाने पर कार्रवाई

बिना अनुमति और तेज आवाज में डीजे बजाने वाले दो संचालकों पर भी कार्रवाई की गई। कोलाहल अधिनियम और मोटरयान अधिनियम के तहत एक टाटा डीआई और एक बोलेरो पिकअप वाहन जब्त किए गए। इनके साथ 16 साउंड बॉक्स भी जब्त किए गए।

पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि त्योहारों के दौरान इस तरह की जांच आगे भी जारी रहेगी। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की गई।

Exit mobile version