छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। रायपुर, राजनांदगांव, कांकेर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। दुर्ग में शनिवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश से सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। शंकर नगर सहित कई इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए।

लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। कई घरों में पानी घुस जाने से घरेलू सामान खराब हो गया। लोग रातभर बाल्टी और मोटर पंप की मदद से पानी निकालने की कोशिश करते रहे। आज रविवार को मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग संभाग के जिलों में बिजली गिरने, बादल गरजने को लेकर अलर्ट है।

पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिन यही स्थिति बनी रहेगी। शनिवार को दुर्ग में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 33.8°C और न्यूनतम 20.6°C दर्ज हुआ। बता दें कि 1 जून से अब तक बलरामपुर जिले में सबसे ज्यादा 1141.3 मिमी बारिश दर्ज हुई है।

पिछले 24 घंटे में हुई बारिश

  • छोटेडोंगर- 110 मिलीमीटर
  • पोंडी बचरा – 80 मिमी
  • दरभा – 8 मिमी
  • बारसूर- सुकमा – 70 मिमी
  • बास्तानार, चांपा, कुटरू, भानपुरी, नानगुर, उसूर – 60 मिलीमीटर
  • कोहकामेटा, कोंटा, खड़गवा – 50 मिलीमीटर
  • जगारगुंडा, भोपालपट्टनम, दोरनापाल, करपा वंड, कटेकल्याण- 40 मिमी
  • रायपुर शहर, अड़भार, जांजगीर, लोहंडीगुड़ा, कोंडागांव – 40 मिमी

18 अगस्त को बनेगा नया सिस्टम

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य हिस्से में 18 अगस्त के आसपास नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा। इससे छत्तीसगढ़ और आसपास के राज्यों में बारिश और तेज होगी।

Exit mobile version