यह मामला सारागांव थाना क्षेत्र का है। दरअसल, 15 अगस्त की सुबह गढ़पारा बाजार चौक पर आरोपी साहिल कुमार उर्फ अक्की पटेल (19) ने अपने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर पीड़ित योगेश सूर्यवंशी का रास्ता रोका।
घटना को अंजाम देकर भागे
आरोपियों ने पहले योगेश को गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद साहिल ने बटन चाकू से योगेश के पेट पर वार किया। हमले में योगेश के दाहिने हाथ और पेट में चोटें आईं। साहिल के साथी ने भी मारपीट की, जिसके बाद दोनों भाग निकले।
पूछताछ में दोनों जुर्म कबूल किया
इस पूरे मामले में पुलिस ने धारा 126(2), 296, 115(2), 351(3), 109 और 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म स्वीकार किया। जिसके बाद पुलिस ने साहिल को न्यायिक रिमांड जेल भेज दिया है। जबकि नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह रखा गया है।।