DVS मेंबर समेत 4 नक्सली ने किया सरेंडर

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के गरियाबंद में रविवार को 4 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इनमें DVS मेंबर दीपक मंडावी भी शामिल हैं। समर्पण करने वालों में दो महिला और दो पुरुष नक्सली हैं। सभी 19 लाख के इनामी नक्सली थे।

जानकारी के मुताबिक, सरेंडर नक्सलियों की निशानदेही पर सुरक्षा बलों ने 16 लाख रुपए कैश बरामद किया हैं। साथ ही 31 जिंदा कारतूस, दो खाली मैगजीन, डेटोनेटर, 8 बीजीएल और 12 बोर राउंड जब्त किए गए हैं। इसके अलावा नक्सली साहित्य भी बरामद हुआ है।

ये है सरेंडर नक्सलियों के नाम

सरेंडर करने वालों में डीवीएस मेंबर दीपक उर्फ भीमा मंडावी, प्रोटेक्शन टीम के कैलाश उर्फ भीमा भोगाम, एरिया कमेटी सदस्य रानिता उर्फ पायकी और एरिया कमेटी सदस्य सुजीता उर्फ उरें कारम शामिल हैं। ये सभी धमतरी-गरियाबंद नुआपड़ा डिवीजन कमेटी में साल 2013 से सक्रिय थे।

2 ने हथियार के साथ किया आत्मसमर्पण

दीपक मंडावी का 8 लाख रुपए, कैलाश और रानिता का 5-5 लाख रुपए और सुजीता का 1 लाख रुपए इनामी है। रायपुर रेंज के आईजी अमरेंद्र मिश्रा ने बताया कि दीपक मंडावी ने SLR राइफल के साथ सरेंडर किया है। जबकि रानिता ने सिंगल शॉर्ट राइफल के साथ आत्मसमर्पण किया है।

इससे पहले भी 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर

बता दें कि जनवरी में चलपति सहित 16 नक्सलियों के खात्मे के बाद से गरियाबंद में नक्सली विरोधी अभियान को लगातार सफलता मिल रही है। इससे पहले भी चार से अधिक नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

Exit mobile version