सूदखोर तोमर भाइयों की प्रॉपर्टी हो सकती है कुर्क

Chhattisgarh Crimesरायपुर के सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधु पिछले 2 महीने से फरार हैं। रायपुर कोर्ट ने पुलिस की याचिका स्वीकार कर कलेक्टर को उनकी 4 संपत्तियों की कुर्की का प्रतिवेदन भेज दिया है। इससे पहले नगर निगम में रोहित तोमर के अवैध ऑफिस पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की थी।

रायपुर कोर्ट ने दोनों आरोपियों को पेश होने की अंतिम चेतावनी जारी की थी, जिसके मुताबिक 18 अगस्त को अंतिम मौका है। अगर दोनों आरोपी सोमवार तक कोर्ट में पेश नहीं होते हैं, तो उनकी संपत्तियों को कुर्क कर लिया जाएगा। रायपुर पुलिस ने रोहित तोमर और वीरेंद्र सिंह तोमर के फरार होने के बाद संपत्ति कुर्क करने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था।

प्रॉपर्टी डीलर से की मारपीट के बाद हुआ फरार

करीब दो महीने पहले प्रॉपर्टी डीलर दशमीत चावला ने रोहित तोमर के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए तेलीबांधा थाने में FIR दर्ज कराई थी। मामले के बाद से पुलिस रोहित की तलाश में जुटी हुई है। रोहित के फरार होने के बाद उसका भाई वीरेंद्र तोमर भी गायब हो गया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश में कई राज्यों में टीमें भेजी, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई देखकर पीड़ित पहुंच रहे थाना

हिस्ट्रीशीटर तोमर भाइयों के कई लोग शिकार हैं। आरोपियों और उनके गुर्गों का खौफ पीड़ितों में इस कदर था कि उसी शहर में रहते हुए भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराने नहीं जा पा रहे थे। लेकिन जब से पुलिस ने वीरेंद्र और रोहित पर कार्रवाई शुरू की है, तब से पीड़ितों के मन में डर खत्म हो गया है।

दोनों भाइयों के खिलाफ अब तक 6 से ज्यादा FIR दर्ज हैं, जिसमें पीड़ितों ने आरोपी रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर के खिलाफ अवैध वसूली, धमकी और छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत FIR दर्ज की है।

Exit mobile version