छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के चिरमिरी नगर निगम में पीलिया का प्रकोप जारी

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के चिरमिरी नगर निगम में पीलिया का प्रकोप जारी है। स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद सोमवार को फूड सेफ्टी विभाग की टीम चिरमिरी पहुंची और प्रभावित परिवारों के घरों से पेयजल के सैंपल लिए।

दरअसल, वार्ड नंबर- 20, 21, 22 और 23 में पिछले एक महीने से सैकड़ों लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल रविवार को प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया था और अधिकारियों को 15 दिनों में स्थिति नियंत्रित करने का निर्देश दिए थे।

लिए गए पेयजल के नमूने

इसके बाद आज अंबिकापुर से फूड सेफ्टी विभाग की टीम चिरमिरी पहुंची। टीम ने प्रभावित परिवारों के घरों से पेयजल के नमूने लिए हैं। इन सैंपलों की जांच माइक्रोबायोलॉजी लैब रायपुर में की जाएगी। जांच रिपोर्ट दो दिनों में आने की संभावना है। रिपोर्ट से पता चलेगा कि आपूर्ति किए जा रहे पानी में किस तरह की समस्या है।

Exit mobile version