बीजापुर में IED ब्लास्ट…एक जवान शहीद, 3 जख्मी

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आने से DRG का एक जवान शहीद हो गया है। जबकि 3 जवान घायल हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। बता दें कि रविवार सुबह DRG की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर सर्चिंग पर निकली थी।

इसी दौरान प्रेशर आईईडी पर पैर रखते ही ब्लास्ट हो गया जिसमें DRG जवान दिनेश नाग (38) शहीद हो गए। घटना भोपालपट्नम थाना इलाके की है।

जानकारी के मुताबिक, 17 अगस्त को बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में DRG की टीम नक्सली विरोधी अभियान पर निकली थी। सर्चिंग के दौरान भोपालपट्नम इलाके के उल्लूर के जंगल में 18 अगस्त की सुबह IED ब्लास्ट हो गया।

शहीद जवान को बीजापुर में अंतिम विदाई दी गई। शहीद वाटिका में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बता दें कि शहीद दिनेश नाग की पत्नी पूजा 4 माह की गर्भवती है। उनका एक लड़का है, जो 8 साल का है।

Exit mobile version