जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि घरघोड़ा की ओर से एक पिकअप वाहन में मवेशियों को ठूंस-ठूंसकर झारखंड की ओर ले जाया जा रहा है। इस पर पुलिस टीम ने रूडूकेला के पास घेराबंदी की। तभी सामने से आ रही संदिग्ध पिकअप को रुकवाया गया।
चालक भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया। जांच में वाहन से बड़ी संख्या में मवेशी मिले, जिन्हें अमानवीय तरीके से बिना खाना-पानी के ले जाया जा रहा था।
जशपुर जिले के हैं आरोपी
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम गिरवर प्रसाद यादव (28) और सुनील कुजूर (20), निवासी ग्राम झिक्की जिला जशपुर बताया। दोनों ने स्वीकार किया कि वे मवेशियों को झारखंड बूचड़खाने बिक्री के लिए ले जा रहे थे।
5.75 लाख के मवेशी जब्त
पुलिस ने आरोपियों से पिकअप वाहन समेत करीब 5 लाख 75 हजार के मवेशी जब्त किए। आरोपियों पर छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10, 11 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में रिमांड पर भेजा गया है।