दुर्ग जिले में दो ईटा भट्ठा संचालकों को मजदूर उपलब्ध कराने के नाम पर 35 लाख धोखाधड़ी हुई

Chhattisgarh Crimesदुर्ग जिले में दो ईटा भट्ठा संचालकों को मजदूर उपलब्ध कराने के नाम पर 35 लाख धोखाधड़ी हुई है। पीसेगांव के रहने वाले नीलकंठ कुंभकार (62) और अभिषेक चक्रधारी से ठगों ने 12 किश्तों में पैसे लिए। ठगों ने रुपए ले लिए लेकिन उन्हें मजदूर उपलब्ध नहीं कराया।

मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है। नीलकंठ से आरोपी ने 10 लाख 35 हजार और कमल सिंग निषाद ने 9 लाख 32 हजार ले लिए। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है। उनके कब्जे से 60 हजार कैश जब्त कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

12 किश्तों में 35 लाख ठगे

दुर्ग पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि नीलकंठ कुंभकार ने शिकायत दर्ज कराई थी की उन्हें मजदूर उपलब्ध कराने के नाम पर अलग-अलग किस्तों में पैसे लेकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई है ।

ठगी के शिकार नीलकंठ ने शिकायत में बताया कि तीजराम केवट ने ईट भट्टा में मजदूर दिलाने के बहाने कुल कुल 10 लाख 35 हजार और कमल सिंग निषाद ने 9 लाख 32 हजार ले लिए।

दूसरी शिकायत में अभिषेक चक्रधारी ने भी बताया कि तेजराम केवट ने उस से भी मजदूर दिलाने के नाम पर 11 अलग-अलग किस्तों में कुल 15 लाख रुपए ठग लिए।

दोनों पीड़ित से लगभग 35 लाख रुपए लेने के बाद भी मजदूर उपलब्ध नहीं कराया गया। ना ही पैसे वापस किए गए। गिरफ्तार आरोपियों ने धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया है । आरोपियों से 60 हजार नगद जब्त कर दोनों को न्यायालय में पेश किया गया।

आरोपियों के नाम

  1. तीजराम केवट, बलौदाबाजार के लवन थाना क्षेत्र के ग्राम सुनसुनिया का रहने वाला।
  2. कमल सिंग निषाद (48 साल) बलौदाबाजार के लवन थाना क्षेत्र के ग्राम पैसर का रहने वाला।
Exit mobile version