रायपुर में लड़के-लड़कियों ने एक युवक की पिटाई कर दी

Chhattisgarh Crimesरायपुर में लड़के-लड़कियों ने एक युवक की पिटाई कर दी है। इस घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आरोपी थप्पड़ और लात-घुसों से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल, इस मामले में पुलिस का कहना है कि कोई भी पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। यह पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो शांति विहार कॉलोनी का है। इस वीडियो में एक युवक को लड़की थप्पड़ मारते नजर आ रही है। जबकि करीब 10 से अधिक लड़के भी उस युवक को पीटते दिखाई दे रही हैं। इस दौरान लड़के युवक के घर के अंदर भी घुस गए। वहां भी मारपीट की गई। हालांकि, इस मारपीट की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।इस मामले में डीडी नगर थाना प्रभारी एसएन सिंह का कहना है कि किसी भी पक्ष ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज नहीं की है। वायरल वीडियो के बाद पता लगाया जा रहा है कि विवाद किस वजह से हुआ है। संबंधित पक्षों से पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version