बाप-बेटों ने मिलकर लोगों से 50 करोड़ ठगे

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ की कवर्धा पुलिस ने मंगलवार को शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट​​​​​​ के नाम पर ठगी करने वाले 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बाप-बेटे हैं। इन्होंने निवेशकों को हर महीने 10 प्रतिशत मुनाफे और एक साल बाद मूलधन लौटाने का लालच देकर प्रदेश भर में 50 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की है। मामला कवर्धा थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, 30 अक्टूबर 2024 को शिव सोनी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि, DYPDHURWE BROTHERS CONSULTANTS PVT. LTD. निवेश किंग कंपनी के संचालकों ने उसे धोखाधड़ी का शिकार बनाया। शिकायत पर पुलिस ने IPC की धारा 420, 34 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

कवर्धा जिले में ही 1 करोड़ 39 लाख की ठगी

19 अगस्त 2025 को पुलिस ने धर्मेश धुर्वे (35), यतीन्द्र धुर्वे ​​​​​​(29) और नारायण प्रसाद धुर्वे (56) को गिरफ्तार किया। अब तक की जांच में यह सामने आया है कि आरोपियों ने केवल कवर्धा जिले में ही 1 करोड़ 39 लाख और बाकी जिलों में 50 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की है।

ठगी के पैसों से जमीन और कार खरीदी

जांच में खुलासा हुआ कि, आरोपियों ने इस रकम से बिलासपुर में 57 लाख और कवर्धा में 1 करोड़ 10 लाख की जमीन खरीदी है। इसके अलावा 2 गाड़ियां भी खरीदी है। फिलहाल, पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

दस्तावेज, कार जब्त

इस मामले में डीएसपी कृष्णा चंद्राकर ने बताया कि, लगातार कई दिनों तक दस्तावेजों की जांच, तकनीकी विश्लेषण और कई जिलों में दबिश के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के बाद उनके ठिकानों से ठगी की रकम से खरीदी गई संपत्तियों के दस्तावेज और महत्वपूर्ण सबूत भी जब्त किए गए हैं। आगे की जांच जारी है।

Exit mobile version