छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस संजय एस अग्रवाल को तबादला इलाहाबाद हाईकोर्ट में किया गया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस संजय एस अग्रवाल को तबादला इलाहाबाद हाईकोर्ट में किया गया है। उनकी जगह मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन को भेजा गया है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने 14 हाईकोर्ट जजों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है। SC के कॉलेजियम ने तबादला आदेश जारी करने से पहले सहमति भी ली थी।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देशभर के अलग-अलग हाईकोर्ट के 14 न्यायाधीशों का तबादला किया है। इस सूची में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट और मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के भी एक-एक जज शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम के प्रस्ताव पर स्वीकृति के बाद सोमवार को ट्रांसफर सूची जारी की गई है।

अब इलाहाबाद हाईकोर्ट जाएंगे जस्टिस अग्रवाल

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति संजय एस अग्रवाल का तबादला इलाहाबाद हाईकोर्ट किया गया है। वहीं, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में पदस्थ किया गया है। कॉलेजियम का मानना है कि इस कदम से विभिन्न हाईकोर्ट में न्यायिक कार्यप्रणाली को सुव्यवस्थित करने और जजों का संतुलित वितरण सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

जस्टिस अतुल श्रीधरन का पांच महीने में हुआ तबादला

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने इसी साल 6 मार्च को आयोजित बैठक के दौरान न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन को उनके जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से मध्य प्रदेश ट्रांसफर किया था। उनका जन्म 24 मई, 1966 को हुआ, जस्टिस श्रीधरन ने 1992 में दिल्ली में वकालत शुरू की। जिसके बाद साल 2001 में इंदौर चले गए।

जहां उन्होंने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में अपनी वकालत जारी रखी। अप्रैल 2016 में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किए गए। इसके पहले उन्होंने राज्य और केंद्र दोनों सरकारों के लिए वकील के रूप में कार्य किया। 17 मार्च, 2018 को उन्हें स्थायी न्यायाधीश के पद पर पदोन्नत किया गया।

Exit mobile version