आज सुबह दिल्ली से रायपुर आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट को रायपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले भुवनेश्वर डायवर्ट कर दिया गया

Chhattisgarh Crimesआज सुबह दिल्ली से रायपुर आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट को रायपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले भुवनेश्वर डायवर्ट कर दिया गया। फ्लाइट क्रमांक AI-2793 दिल्ली से सुबह 5:35 बजे रवाना हुई थी। रायपुर में सुबह 8:30 बजे पहुंचने का शेड्यूल था। लेकिन रायपुर में मौसम खराब होने और विजिबिलिटी न मिलने के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने विमान को डायवर्ट करने का फैसला लिया। रायपुर एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि, रायपुर एयरपोर्ट के ऊपर घना बादल छा गया था और रनवे पर विजिबिलिटी बेहद कम थी। ऐसी स्थिति में सुरक्षा को देखते हुए विमान को सीधे भुवनेश्वर भेज दिया गया। प्लेन में भड़के यात्री

 

फ्लाइट में बड़ी संख्या में यात्री सवार थे। इनमें प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष राहुल टिकरिहा, सराईपाली के प्रखर अग्रवाल और रायपुर के तनय लुनिया भी शामिल थे। फ्लाइट डायवर्ट होने के बाद यात्रियों को भुवनेश्वर एयरपोर्ट ले जाया गया।

 

यात्रियों ने बताया कि, लंबे इंतजार के बाद लोग भूखे थे। यात्रियों ने फ्लाइट में कॉम्प्लिमेंट्री नाश्ता उपलब्ध करने की मांग की, लेकिन फ्लाइट में नाश्ता नहीं मिलने के कारण यात्री फ्लाइट में भड़क उठे। यात्रियों ने कहा कि, एयर इंडिया को इस स्थिति में यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखना चाहिए था।

 

एयर इंडिया की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया

 

एयर इंडिया की ओर से अभी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन एयरपोर्ट प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि खराब मौसम और विजिबिलिटी की समस्या के कारण यह फैसला लिया गया। यात्रियों ने बताया कि मौसम साफ होने के बाद करीब 9.30 बजे भुवनेश्वर से फ्लाइट रायपुर के लिए रवाना हुई। 10.30 बजे फ्लाइट रायपुर एयरपोर्ट में लैंड किया।

Exit mobile version