हाईटेंशन तार से झुलसे मजदूर की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के कोचिंग डिपो में OHE तार की करंट से झुलसे मजदूर के लिए अब आंदोलन शुरू हो गया है। रेलवे प्रशासन और ठेकेदार के हाथ खड़े करने के बाद परिजन के साथ समाज के लोगों ने बुधवार को दोबारा DRM ऑफिस का घेराव कर दिया।

इस दौरान धरना-प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। साथ ही गंभीर रूप से घायल युवक के इलाज में मदद और आर्थिक सहायता देने की मांग की। उन्होंने मदद नहीं मिलने पर अब उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।

इस हादसे में बुरी तरह झुलसे श्रमिक परिवार की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है। कल तक खुशी से परिवार चलाने वाला प्रताप बर्मन जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। अपोलो अस्पताल में वह बदहवास पड़ा है। उसकी स्थिति बेहद नाजुक है। पिछले 5 दिनों से उसका इलाज चल रहा है।

लेकिन, रेलवे प्रशासन और ठेकेदार ने अब तक प्रताप बर्मन और उसके परिवार को किसी तरह से आर्थिक सहायता नहीं दी है। इसके चलते रेलवे प्रशासन और ठेकेदार के खिलाफ आक्रोश भड़क रहा है।

Exit mobile version