पुलिस ने घटनास्थल को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी के निर्देश पर एफएसएल टीम को बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से साफ होगी वजह
प्रारंभिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही असली वजह सामने आ सकेगी।
कई एंगल से जांच
पुलिस मृतक की हाल की गतिविधियों और संपर्कों की जानकारी जुटा रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है। प्रेमलाल निगरानी बदमाश था, इसलिए पुलिस आपसी रंजिश और पुराने विवाद के एंगल से भी जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।