मृतक बच्चे के पिता का नाम ईट लेस सिंह है। क्षेत्र में किसान अपनी फसलों को मवेशियों से बचाने के लिए बाउंड्री पर बिजली से प्रवाहित तार का इस्तेमाल करते हैं। यह तार मवेशियों को बिजली का झटका देकर फसलों से दूर रखता है।
मरवाही पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद मर्ग कायम किया है। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।