छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तीज पर्व के दिन पति-पत्नी में झगड़ा हुआ, जिसके बाद विवाहिता महिला की लाश कमरे में फंदे पर लटकती मिली

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तीज पर्व के दिन पति-पत्नी में झगड़ा हुआ, जिसके बाद विवाहिता महिला की लाश कमरे में फंदे पर लटकती मिली है। महिला ने पिता का आरोप है कि उसके पति और ससुरालवालों ने उसे मारकर फांसी पर लटका दिया है। वहीं, अब इसे आत्महत्या बताने की कोशिश की जा रही है। घटना सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र की है। सरगांव क्षेत्र निवासी शिखा ठाकुर (24) पिता देवकुमार ठाकुर की शादी साल 2021 में हिंदू रीति-रिवाज के साथ तिफरा निवासी सुरेंद्र ठाकुर से हुई थी। सुरेंद्र मूलत: तखतपुर के बेलपान के पास बहुरता का रहने वाला है। लेकिन, उनके माता-पिता तिफरा के मन्नाडोल में रहते हैं। सुरेंद्र और उसकी पत्नी भी उनके साथ रहते थे। शादी के बाद सुरेंद्र खूब शराब पीने लगा। उसकी पत्नी उसे शराब पीने के लिए मना करती थी, जिसके कारण वो आए दिन मारपीट करता था।

Exit mobile version