इस दौरान प्रियंका सेन बच्चों को खाना परोस रही थी। तभी मुकेश ने गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। फिर अचानक उसने रॉड से अपनी पत्नी के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। रॉड सिर पर लगते ही महिला जमीन पर गिर गई और खून निकलने लगा। महिला बचाओ बचाओ भी चिल्लाने लगी। पिता की क्रूरता देखकर बच्चे जोर-जोर से रोने लगे।
पिता पर भी किया हमला
इस शोरगुल की आवाज सुनकर कृष्ण कुमार सेन कमरे में पहुंचा, तो मुकेश ने रॉड से पिता पर भी हमला कर दिया। जिससे पिता के हाथ और आंख के पास चोटें आई। जैसे तैसे पिता ने बेटे को रोका। फिर परिवार के लोगों ने महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए अभनपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां अगले दिन 28 अगस्त को उसकी मौत हो गई।
आरोपी ने किया सरेंडर
इस वारदात के बाद आरोपी मुकेश कुमार सेन पुलिस थाने पहुंच गया। उसने वारदात में इस्तेमाल रॉड के साथ पुलिस को सरेंडर कर दिया। इस मामले में पुलिस ने पहले हाफ मर्डर का केस दर्ज किया था लेकिन महिला की मौत के बाद हत्या की धारा जोड़ दी गई है। इस मामले में पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजगी।