शराब पीकर वह अक्सर घर में गाली-गलौज और मारपीट करता था। दो दिन पहले उसने पड़ोसी से 3000 रुपए उधार लिए थे। उसने कहा था कि काम के लिए बाहर जा रहा हैं और लौटकर पैसे लौटा देंगे। लेकिन वह काम पर नहीं गए।
गणेश मूर्ति विसर्जन गया था परिवार, तो कर ली खुदकुशी
शुक्रवार की शाम को परिवार के सदस्य पड़ोस में गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए गए थे। रामधन घर पर अकेले था। जब परिवार वापस लौटा तो उसने फांसी के फंदे पर लटका पाया। रजगामार चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई की।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। इस मामले में कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है