ट्रेन का शेड्यूल
- 08471 पुरी-उधना पूजा स्पेशल पुरी से हर सोमवार (22 सितंबर से 24 नवंबर 2025 तक) रवाना होने का समय : सुबह 06:30 बजे प्रमुख ठहराव : खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, ढेंकनाल, अंगुल, सम्बलपुर, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, व्यारा, चलथान उधना आगमन : अगले दिन दोपहर 02:00 बजे
- 08472 उधना-पुरी पूजा स्पेशल उधना से हर मंगलवार (23 सितंबर से 25 नवंबर 2025 तक) रवाना होने का समय : शाम 05:00 बजे प्रमुख ठहराव : चलथान, व्यारा, नंदुरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, अकोला, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, सम्बलपुर, अंगुल, ढेंकनाल, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड पुरी आगमन : अगले दिन रात 10:45 बजे
ठहराव और सुविधा
- वाणिज्यिक ठहराव : बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया (दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन)
- कोच संरचना : कुल 18 कोच 02 एसएलआरडी 04 सामान्य 07 स्लीपर 04 एसी थर्ड क्लास 02 एसी सेकंड क्लास