OHE करंट से झुलसे मजदूर की मौत…हाईकोर्ट में सुनवाई आज

Chhattisgarh CrimesOHE करंट से झुलसे मजदूर की मौत…हाईकोर्ट में सुनवाई आज. बिलासपुर के रेलवे कोचिंग डिपो में OHE तार की करंट से ठेका मजदूर की मौत के बाद पिछले 4 दिनों से शव मॉर्च्युरी के फ्रीजर में रखा है। करंट से झुलसने और पीएम के बाद लाश सड़ने की आशंका है। दूसरी तरफ परिजन और समाज 1 करोड़ रुपए मुआवजा और नौकरी की मांग पर अड़े हैं। डीआरएम ऑफिस के बाद उनका धरना-प्रदर्शन पिछले 6 दिनों से जारी है। वहीं, मंगलवार को हाईकोर्ट में इस केस की सुनवाई होगी। ऐसे में पीड़ित परिजन अब न्याय के लिए हाईकोर्ट पर आस लगाए बैठे हैं। जनहित याचिका पर आज होगी सुनवाई

 

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने इस हादसे के बाद मीडिया रिपोर्ट्स पर स्वत: संज्ञान लिया था, जिसके बाद जनहित याचिका की सुनवाई चल रही है। नाराज चीफ जस्टिस ने रेलवे के रवैए पर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। साथ ही तीन दिन के भीतर रेलवे के जीएम को शपथपत्र के साथ जवाब मांगा था।

 

अब इस मामले की सुनवाई मंगलवार को होगी। जिसमें रेलवे के जीएम अपना जवाब देंगे। वहीं, मृतक के परिजन को हाईकोर्ट से न्याय मिलने की उम्मीद है।

Exit mobile version