बिलासपुर में एसएसपी रजनेश सिंह ने रतनपुर थाने के दो कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया

Chhattisgarh Crimesबिलासपुर में एसएसपी रजनेश सिंह ने रतनपुर थाने के दो कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, टीआई नरेश चौहान को लाइन अटैच कर दिया है। आरोप है कि शराब तस्कर को छोड़ने के लिए दोनों कास्टेबल ने 40 हजार रुपए वसूले थे। जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। एसएसपी रजनेश सिंह ने जिले के पुलिस अफसर व थानेदारों को जीरो टालरेंस की नीति के तहत काम करने की हिदायत दी है। उन्होंने अवैध वसूली की शिकायत पर सख्ती से कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है। लेकिन, एसएसपी के कड़े रूख अपनाने के बाद भी पुलिस अफसर, थानेदार और पुलिसकर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। लगातार पुलिसकर्मियों की मनमानी व अवैध वसूली की शिकायतें एसएसपी तक पहुंच रही है।

Exit mobile version