बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के कारण छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक राज्यभर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई

Chhattisgarh Crimesबंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के कारण छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक राज्यभर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, कुछ स्थानों पर भारी और एक-दो जगहों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है।

मौसम विभाग ने आज यानी बुधवार के लिए कांकेर, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी इन 4 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बालोद, नारायणपुर, बीजापुर, बालोद, कबीरधाम इन पांच जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। अन्य जिलाें में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

बलरामपुर में लगातार बारिश से जिले के तातापानी से लगे लुत्तीसढ़सा में मंगलवार रात करीब 11 बजे पुराना बांध बह गया। बांध के बहने से निचले इलाके के चार घर के 8 लोग बह गए। इनमें से दो की डेड बाडी मिल गई है। बाढ़ में बहे 6 अन्य लोगों का पता नहीं चल सका है। मौके पर देर रात से रेस्क्यू टीम के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं।

Exit mobile version