
रायगढ़ में NHM कर्मचारी ने मुंडन कराकर जताया विरोध. रायगढ़ जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं। बुधवार को आंदोलन के 17वें दिन कर्मचारियों ने मुंडन कर विरोध जताया और जमकर नारेबाजी की।