छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने बुधवार को जिला अध्यक्षों की बैठक ली

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने बुधवार को जिला अध्यक्षों की बैठक ली। इस बैठक में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान को और तेज करने की रणनीति पर चर्चा हुई। इसके साथ ही संगठन सृजन कार्यक्रम की समीक्षा और राज्य सरकार के खिलाफ विभिन्न मुद्दों पर धरना-प्रदर्शन और आंदोलन के कार्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं। बैठक में विपक्ष ने राज्य सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की रूपरेखा पर की जा रही है। बैठक का मुख्य एजेंडा तीन बिंदुओं पर

 

“वोट चोर, गद्दी छोड़” अभियान: कांग्रेस ने प्रदेशभर में इस अभियान को बड़ा आंदोलन बनाने की योजना बनाई है। जिलों से अब तक हुए कार्यक्रमों और जनसंपर्क गतिविधियों पर रिपोर्ट ली जा रही है। साथ ही आगे इसे और आक्रामक ढंग से चलाने की रणनीति पर चर्चा की जा रही है।

ब्लॉक, मंडल और सेक्टर कमेटियों की समीक्षा: संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत बूथ से लेकर ब्लॉक स्तर तक समिति गठन की स्थिति का बिंदुवार आकलन हो रहा है। जिन जिलों में गठन अधूरा है, वहां जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

धरना-प्रदर्शन के प्रतिवेदन: कृषि संकट, बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की समस्याओं और जनहित के अन्य मुद्दों को लेकर हाल ही में जिलों में हुए धरना-प्रदर्शन की समीक्षा की जा रही है। कांग्रेस नेतृत्व ने संबंधित जिलाध्यक्षों से इन आंदोलनों का प्रतिवेदन मांगा है ताकि आगे की रणनीति तय हो सके।

Exit mobile version