रायपुर में भगवान गणेश की AI मूर्तियों के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा को लेकर विवाद शुरू हो गया

Chhattisgarh Crimesरायपुर में भगवान गणेश की AI मूर्तियों के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा को लेकर विवाद शुरू हो गया है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने माना के मूर्तिकारों के स्टॉल पर पहुंचकर AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और कार्टून जैसी प्रतिमा बनाने पर रोक लगवाई।

इस दौरान विहिप के जिला उपाध्यक्ष योगेश सैनी ने कहा कि दुर्गा मां को आधे कपड़े पहना रहे हैं। ये नवरात्रि के लिए दुर्गा माता बना रहे हैं। फोटो को दिखाते हुए कह रहे हैं ये कहां से दुर्गा माता दिख रही हैं। डॉल बनाकर आधे कपड़े पहना दिए हैं।

योगेश सैनी ने AI वाली फोटो को कैमरे में दिखाते हुए फोन से मूर्तिकार को कहा कि ये मां दुर्गा की मूर्ति है, ऐसी होती है। अपनी मम्मी की इस तरह फोटो बनाकर पूजा कर सकते हो। ऐसी फोटो बनाकर अपनी मम्मी-पापा की पूजा करोगे। तुम्हारे नाम से FIR कराएंगे।

दुर्गा मां को आधे कपड़े पहना रहे हैं

विहिप के जिला उपाध्यक्ष योगेश सैनी ने कहा कि दुर्गा मां को आधे कपड़े पहना रहे हैं। ये नवरात्रि के लिए दुर्गा माता बना रहे हैं। फोटो को दिखाते हुए कह रहे हैं ये कहां से दुर्गा माता दिख रही हैं। डॉल बनाकर आधे कपड़े पहना दिए हैं। देवी-देवताओं के स्वरूप से छेड़छाड़ हिंदू आस्था के खिलाफ है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

योगेश सैनी मूर्तिकार से आगे कहते हैं कि मूर्ति बना रहे हैं कि कार्टून बना रहे हैं। आस्था के साथ खिलवाड़ मत करिए। हम आपसे आग्रह कर रहे हैं कि आप लोग इस तरह से मूर्ति मत बनाइए, नहीं हम आप लोगों के खिलाफ FIR कराएंगे। अभी समझाने के लिए आए हैं।

Exit mobile version