
छत्तीसगढ़ के 64 शिक्षकों का आज होगा सम्मान. छत्तीसगढ़ के स्कूलों में पदस्थ शिक्षक जो बच्चों को नवाचार सिखाते हैं। शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाकर उत्कृष्ट कार्य करते हैं, उन्हें आज राजभवन में सम्मानित किया जाएगा। राजभवन के छत्तीसगढ़ मण्डपम में शिक्षक दिवस पर 64 शिक्षकों का राज्यपाल और अधिकारी सम्मानित करेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, यह पुरस्कार उन शिक्षकों को समर्पित है, जिन्होंने न सिर्फ शैक्षणिक स्तर को ऊंचा किया, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और समाज निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।