दंतेवाड़ा-नारायणपुर बॉर्डर पर 5-6 नक्सली मारे जाने की खबर.

Chhattisgarh Crimesदंतेवाड़ा-नारायणपुर बॉर्डर पर 5-6 नक्सली मारे जाने की खबर. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। एनकाउंटर में 5 से 6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। यह मुठभेड़ पूर्वी बस्तर डिवीजन में अबूझमाड़ के घने जंगलों में हुई है। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों की ओर से दंतेवाड़ा और नारायणपुर की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) टीम संयुक्त अभियान पर निकली थी। इसी दौरान मुठभेड़ हुई है। एनकाउंटर के बाद जवानों ने पूरे इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। इस मुठभेड़ की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने की है। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर 4 नक्सली हुए थे ढेर

 

एक सप्ताह पहले छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 4 नक्सलियों को मार गिराया था। मौके से बड़ी तादाद में हथियार बरामद किए गए थे। नारायणपुर जिले और गढ़चिरौली बॉर्डर इलाके में तलाशी के दौरान सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। मामला गढ़चिरौली के कोपरशी गांव का है।

 

जानकारी के मुताबिक जवानों को नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सोर्स से इनपुट मिले थे। गढ़चिरौली पुलिस की सी-60 कमांडो टीम को ऑपरेशन पर भेजा गया। टीम ने कोपरशी गांव के पास जंगल में सर्च शुरू किया, तभी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में नक्सली मारे गए।

Exit mobile version