रायपुर के अलग-अलग इलाकों के कपड़े और ज्वेलरी दुकान में चोरी की वारदात हुईं

Chhattisgarh Crimesरायपुर के अलग-अलग इलाको के कपड़े और ज्वेलरी दुकान में चोरी की वारदात हुईं है। आरोपियों ने अपने महंगे शौक और नशे के लिए वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने सुनसान इलाकों में दुकानों को टारगेट किया, फिर ताला तोड़कर चोरी की। पुलिस ने 2 नाबालिग समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला देवेंद्र नगर, मंदिर हसौद और आरंग थाना क्षेत्र का है।पहला केस- ज्वेलरी दुकान में चोरी

 

सुखनंदन कोसले ने मंदिर हसौद थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि, उसकी मिशा ज्वेलर्स नाम की दुकान है। 19 अगस्त को रात 10 बजे में दुकान पर ताला लगाकर घर चला गया था। अगले दिन सुबह उसकी दुकान का ताला टूटा हुआ मिला। दराज में कैश और सोना चांदी के जेवर गायब थे।

 

इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए रेवा देवार, विकास देवार, अज्जू देवार और बुधारु सोनवाल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1 बाइक और 90 हजार का सोना चांदी का जेवर जब्त किया गया है।

Exit mobile version