छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक बुजुर्ग दंपती के घर डकैती की वारदात हुई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक बुजुर्ग दंपती के घर डकैती की वारदात हुई। जिसमें बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र में 1 सितंबर की रात हुई थी।

दरअसल, ग्राम भानपुरी में नकाबपोश लुटेरों ने बुजुर्ग दंपती के घर में घुसे। उन्होंने दंपती को बंधक बना लिया और 50 लाख रुपए के बारे में पूछताछ की। बुजुर्ग ने विरोध किया और गांव वालों को आवाज देने की कोशिश की। इस पर लुटेरों ने उनकी हत्या कर दी। लुटेरे कुछ सोने-चांदी के जेवरात और कैश लेकर फरार हो गए।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

पुलिस ने चार दिन के अंदर मामले का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी धमतरी जिले के ही रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों में धनराज यादव (22), हुपेन्द्र बांधे (18), चेतन कुमार साहू (19), कलेश्वर ध्रुव (22), हेमसागर मण्डावी (20) और सोमप्रकाश देवांगन (36) शामिल हैं।

एसपी सूरज सिंह परिहार के अनुसार, आरोपियों को बुजुर्ग दंपती के अकेले रहने और उनके घर में 50 लाख रुपए होने की सूचना थी। बुजुर्ग के देर रात गुटखा खाने की आदत का फायदा उठाकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को अन्य आरोपियों के भी शामिल होने की आशंका है।

Exit mobile version