
छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आज (शनिवार) बलरामपुर, सरगुजा, रायगढ़, जशपुर, कोरबा, नारायणपुर, कोंडागांव समेत 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यहां मध्यम बारिश हो सकती है। गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है, आंधी चल सकती है। अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। यानी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटे में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को बारिश पिछले कुछ दिनों के मुकाबले कम हुई। हालांकि सरगुजा और बिलासपुर संभाग के एक-दो जगहों पर भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
वहीं कोरबा जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण मिनीमाता बांगो बांध का जलस्तर 358.10 मीटर तक पहुंच गया है। जलभराव की स्थिति को देखते हुए बांध के 8 गेट खोल दिए गए हैं। इससे हसदेव नदी में 49,904 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। एहतियातन बांध के आसपास स्थित 32 गांवों में अलर्ट जारी किया गया है।।