इसके अलावा अन्य राज्यों में किस प्रकार की स्थिति है, सभी को देखते हुए भविष्य में निर्णय लिया जाएगा। यह भविष्य में लागू करने योग्य होगा, तो लागू भी करेंगे। फिलहाल 10 में से पांच मांगों को पूरा किया जा रहा है। अन्य मांगों पर समीक्षा के बाद निर्णय लिया जाएगा।
16 हजार संविदा NHM कर्मचारियों ने दिया है सामूहिक इस्तीफा
छत्तीसगढ़ के 16 हजार संविदा NHM कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। रायपुर जिला NHM संघ के संगठन मंत्री अमन दास ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, CMHO डॉ मिथिलेश चौधरी ने कहा कि ज्ञापन लिया गया है, लेकिन स्वीकार नहीं किया गया है। रायपुर में 1600, दुर्ग में 850 और रायगढ़ में 500 NHM कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा दिया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में NHM संविदा कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। अब स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी के बाद एक्शन शुरू हो गया है।