प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी भूपेंद्र सागर नशे का आदी है। वो अक्सर विवाद करता रहता था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच जा रही है। जानिए क्या बोली पुलिस
दुर्ग सीएसपी हर्षित मेहर ने बताया कि, पुलिस को शनिवार रात करीब 9:30 बजे यह सूचना मिली थी कि, चाइनीस फूड सेंटर के पास शंभू सागर बॉडी मिली है, तो तुरंत पुलिस पहुंची। पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर आरोपी भूपेंद्र सागर को एक घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।
गणेश विसर्जन का दिन चल रहा था, तो आरोपी नशे में गाली-गलौज कर रहा था। जिसे लेकर दोनों के बीच बहसबाजी हुई। लड़ाई करते-करते दोनों फास्ट फूड सेंटर के पास पहुंचे, जहां भूपेंद्र ने सिलेंडर से शंभू पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।