छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिले में पति ने पत्नी की शराब के नशे में डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिले में पति ने पत्नी की शराब के नशे में डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। शव को जंगल में दफन कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कोरंधा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, 1 सितंबर को हंसपुर निवासी हीरालाल कुजूर और कलावती जंगल गए थे। शाम को हीरालाल अकेला घर लौटा। उसने परिवार को बताया कि आपसी विवाद के बाद कलावती नाराज होकर कहीं चली गई है। 3 सितंबर को बेटे शेखर कुजूर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

 

जंगल में दफन मिला शव

 

4 सितंबर को हंसपुर के हुटार जंगल में कलावती का शव दफन अवस्था में मिला। शव का सिर्फ एक हाथ दिखाई दे रहा था। अगले दिन FSL टीम और कुसमी के कार्यपालिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव को निकाला गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट से मौत की पुष्टि हुई। शराब के नशे में की हत्या

 

पूछताछ में हीरालाल ने बताया कि, शराब के नशे में आपसी विवाद के दौरान उसने पत्नी के सिर पर डंडे से वार कर दिया। नशा उतरने पर जब वह वापस जंगल गया तो कलावती की मौत हो चुकी थी। इसके बाद उसने शव को जंगल में ही दफना दिया। 6 सितंबर को पुलिस ने 45 वर्षीय आरोपी हीरालाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

Exit mobile version