जंगल में दफन मिला शव
4 सितंबर को हंसपुर के हुटार जंगल में कलावती का शव दफन अवस्था में मिला। शव का सिर्फ एक हाथ दिखाई दे रहा था। अगले दिन FSL टीम और कुसमी के कार्यपालिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव को निकाला गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट से मौत की पुष्टि हुई। शराब के नशे में की हत्या
पूछताछ में हीरालाल ने बताया कि, शराब के नशे में आपसी विवाद के दौरान उसने पत्नी के सिर पर डंडे से वार कर दिया। नशा उतरने पर जब वह वापस जंगल गया तो कलावती की मौत हो चुकी थी। इसके बाद उसने शव को जंगल में ही दफना दिया। 6 सितंबर को पुलिस ने 45 वर्षीय आरोपी हीरालाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।