एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 7 सितंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, रायपुर से दुर्ग की ओर एक कंटेनर में भारी मात्रा में गांजा ले जाया जा रहा है। पुलिस ने कुम्हारी टोल प्लाजा में नाकेबंदी की। पुलिस ने कंटेनर क्रमांक NL01-AH-9524 को रोककर पूछताछ की। ड्राइवर ने अपना नाम उमेश यादव (46) निवासी मधुबनी, बिहार का होना बताया।
पूछताछ में उसने बताया कि कंटेनर कोलकाता से सामान लेकर गुजरात जा रहा था। रास्ते में देवघर, ओडिशा के पास उसका परिचित राहुल मिला, जिसने 13 बोरी गांजा नागपुर में शाहिद नाम के व्यक्ति के पास छोड़ने की डील की। इसके एवज में उसे हर बोरी पर 5-5 हजार रुपए देने का वादा किया गया था। बोरी के अंदर मिले 388 पैकेट, हर पैकेट का वजन एक किलो
पुलिस ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कंटेनर की तलाशी ली गई। पीछे के हिस्से से 13 बोरियां बरामद हुईं। बोरियों को खोलने पर अंदर 388 पैकेट मिले। हर पैकेट 1 किलो वजनी था। इस तरह कुल 3 क्विंटल 88 किलो गांजा मिला।
इसकी अनुमानित कीमत 60 लाख रुपए है। इसके अलावा कंटेनर में भरे अन्य सामान, वाहन और 95 हजार नगद समेत कुल 1 करोड़ 53 लाख रुपए का माल जब्त किया गया।