राजधानी रायपुर में सोमवार रात 8 बजे से गणेश झांकी निकाली जाएगी

Chhattisgarh Crimesराजधानी रायपुर में सोमवार रात 8 बजे से गणेश झांकी निकाली जाएगी। इस बार भी शारदा चौक से झांकियों को टोकन दिया जाएगा। झांकियां तेलघानी नाका, राठौर चौक और तात्यापारा से आकर शारदा चौक में रुकेंगी और एक-एक कर आगे जाएंगी। इसके बाद झांकियां जयस्तंभ चौक से मालवीय रोड, सदर बाजार, कंकालीपारा, पुरानी बस्ती, लाखेनगर, अश्वनी नगर, सुंदर नगर और रायपुरा होते हुए महादेव घाट तक पहुंचेंगी। इस साल भी अलग-अलग थीम पर झांकी तैयार की गई है। इस दौरान कई रूट डायवर्ट रहेंगे।

 

इस बार ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर भी झांकी निकलेगी। रायपुर की सड़कों पर राफेल विमान दिखाई देगा। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर 800 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। अपराध रोकने ड्रोन से निगरानी की जाएगी। तेज आवाज वाले DJ जब्त किए जाएंगे। महादेवघाट के पास विसर्जन कुंड में 8 सितंबर को दोपहर 2 बजे तक 3993 छोटी और 1431 बड़ी गणेश मूर्तियों का विसर्जन किया गया। तीसरे दिन भी बूढ़ातालाब, तेलीबांधा तालाब, कंकाली तालाब सहित अलग-अलग तालाबों में बनाए गए अस्थाई विसर्जन कुंड में भक्त बप्पा को विदाई देने पहुंचे।

Exit mobile version