इस बार ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर भी झांकी निकलेगी। रायपुर की सड़कों पर राफेल विमान दिखाई देगा। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर 800 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। अपराध रोकने ड्रोन से निगरानी की जाएगी। तेज आवाज वाले DJ जब्त किए जाएंगे। महादेवघाट के पास विसर्जन कुंड में 8 सितंबर को दोपहर 2 बजे तक 3993 छोटी और 1431 बड़ी गणेश मूर्तियों का विसर्जन किया गया। तीसरे दिन भी बूढ़ातालाब, तेलीबांधा तालाब, कंकाली तालाब सहित अलग-अलग तालाबों में बनाए गए अस्थाई विसर्जन कुंड में भक्त बप्पा को विदाई देने पहुंचे।