गणेश विसर्जन के बाद सभी लोग ट्रॉली में बैठकर लौट रहे थे। देर शाम जब ट्रॉली कोदवारी पारा हनुमान मंदिर के पास पहुंची, तभी चालक पंकज राठिया ने ट्रैक्टर को तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाना शुरू कर दिया। इसी दौरान विशु कुमार संतुलन खो बैठा और ट्रॉली से नीचे गिर गया।
अस्पताल में तोड़ा दम
गिरने से उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। परिजन और ग्रामीण उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक इलाज के बाद मृत घोषित कर दिया।
चालक के खिलाफ मामला दर्ज
घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी चालक पंकज राठिया के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।