बलौदाबाजार जिले के सिमगा थाना पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesबलौदाबाजार जिले के सिमगा थाना पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 3,900 नशीली गोलियां (NITROSUN-10) बरामद की हैं। पुलिस ने एक स्कूटी और मोबाइल फोन जब्त किया है।

10 जुलाई को सूचना के आधार पर सिमगा थाना पुलिस ने तीन तस्करों को पकड़ा। जिसमें एक महिला भी शामिल है। आरोपियों के कब्जे से बरामद की गई गोलियों की कीमत 24,180 रुपये है।

जारी रहेगा पुलिस का अभियान

पकड़े गए आरोपियों में हावड़ा का मोहम्मद फरीद, रायपुर की ममता प्रधान और सिमगा का सैयद साहिल शामिल हैं। तीनों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21B के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना कि नशीले पदार्थों के कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

Exit mobile version