छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के गातापार में पुलिस चेकिंग पाइंट पर कार से 7 करोड़ 20 लाख रुपए का सोना जब्त किया गया
जांच में सामने आया कि, सोना महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश होते हुए गातापार के जंगल के रास्ते छत्तीसगढ़ लाया जा रहा था। इसे खैरागढ़ के ग्रामीण इलाकों से होकर रायपुर पहुंचाना था। कार को चेक पाइंट पर लंबे समय तक रोका गया।
इस दौरान कुछ स्थानीय व्यापारी वहां पहुंचे। थाना प्रभारी ने उच्चाधिकारियों को सूचित किए बिना मात्र 2 हजार रुपए का चालान काटकर गाड़ी छोड़ दी। टीआई, एसआई समेत 3 पुलिसकर्मी निलंबित
खैरागढ़ एसपी लक्ष्य शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गातापार थाना प्रभारी आलोक साहू, एसआई नंदकिशोर वैष्णव और प्रधान आरक्षक तैजान ध्रुव को निलंबित कर दिया है। विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में बड़े लेन-देन की आशंका जताई गई है। पुलिस गाड़ी के नंबर के आधार पर आगे की जांच कर रही है।